Biology Quiz
प्रश्न :- मानव शरीर में लाल रक्त कण का निर्माण कहाँ होता है ?
(A) हृदय(B) तिल्ली
(C) अस्थि मज्जा
(D) यकृत
Ans:- (C) अस्थि मज्जा
प्रश्न :- शरीर में लाल रक्त कणिकाएँ कितने दिनों तक जीवित रहती है ?
(A) 60(B) 120
(C) 365
(D) 465
Ans:- (B) 120
प्रश्न :- लाल रक्त कणिकाएँ कहाँ उतपन्न होते हैं ?
(A) तिल्ली(B) अस्थि मज्जा
(C) यकृत
(D) वृक्क
Ans:- (B) अस्थि मज्जा
प्रश्न :- लाल रक्त कणिकाएँ किस नाम से जानी जाती है ?
(A) इरिथ्रोसाइट्स(B) इयोसिनोफिल्स
(C) ल्यूकोसाइट्स
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A) इरिथ्रोसाइट्स
प्रश्न :- जब कोई बाहरी पदार्थ मानव रुधिर प्रणाली में प्रविष्ट होता है, तो प्रतिक्रिया कौन प्रारम्भ करता है ?
(A) RBC(B) WBC
(C) जीवद्रव्य
(D) पट्टिकाणु
Ans:- (B) WBC
प्रश्न :- उच्च उन्नतांश पर मानव शरीर में RBC ?
(A) का आकर बढ़ेगा(B) की संख्या घटेगी
(C) का आकर घटेगा
(D) की संख्या बढ़ेगी
Ans:- (D) की संख्या बढ़ेगी
प्रश्न :- लाल रक्त कणिकाओं का श्मसान कहलाता है ?
(A) हृदय(B) प्लीहा
(C) वृक्क
(D) अस्थि मज्जा
Ans:- (B) प्लीहा
प्रश्न :- ऐन्टीबॉडी का मुख्य कार्य किसके विरुद्ध होता है ?
(A) पोषक पदार्थों की कमी के(B) संक्रमण के
(C) विपत्ति के
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B) संक्रमण के
प्रश्न :- हर्बर्ट का मानना था कि छात्रों को पढ़ाने के लिए ?
(A) अज्ञात से ज्ञात की ओर चलना चाहिए(B) ज्ञात से अज्ञात की ओर चलना चाहिए
(C) उपरोक्त दोनों विधियों का साथ-साथ प्रयोग किया जाना चाहिए
(D) उपरोक्त दोनों में से किसी भी विधि का सहारा लिया जा सकता है
Ans:- (B) ज्ञात से अज्ञात की ओर चलना चाहिए
प्रश्न :- छात्रों की अभिव्यंजना शक्ति और शैली की जाँच के लिए आप कौन-सा उपाय अपनाएंगे ?
(A) उनसे प्रश्न करके उनका उत्तर लेंगे(B) उनको वस्तुनिष्ठ प्रश्न गृह-कार्य के लिए देंगे
(C) उनको प्रश्न देकर उनका उत्तर लिखने को कहेंगे
(D) ये सभी
Ans:- (C) उनको प्रश्न देकर उनका उत्तर लिखने को कहेंगे
No comments:
Post a Comment