Biology Quiz
प्रश्न :- नाभि रज्जु है ?
(A) प्रौढ़ संयोजी ऊतक(B) भ्रूणीय ऊतक
(C) रेशेदार ऊतक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A) प्रौढ़ संयोजी ऊतक
प्रश्न :- किसी जीवित देह के भीतर कोशिका या ऊतक की मृत्यु को क्या कहते हैं ?
(A) न्यूट्रोफीलिया(B) नियोप्लेसिया
(C) नेफ्रॉसिस
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A) न्यूट्रोफीलिया
प्रश्न :- आनुवंशिकी इकाईयाँ है ?
(A) क्रोमोसोम(B) लाइसोसोम
(C) जीन
(D) राइबोसोम
Ans:- (C) जीन
प्रश्न :- जीन अवस्थित होते है ?
(A) गुणसूत्रों में(B) माइटोकॉण्ड्रिया में
(C) राइबोसोम में
(D) हरित लवकों में
Ans:- (A) गुणसूत्रों में
प्रश्न :- जीन है ?
(A) RNA का एक भाग(B) DNA का एक भाग
(C) क्रोमोसोम का एक भाग
(D) यकृत का एक भाग
Ans:- (B) DNA का एक भाग
प्रश्न :- जीन का वर्तमान नाम वाले वैज्ञानिक हैं ?
(A) हेल्डन(B) जोहान्सन
(C) गाल्टन
(D) मेण्डल
Ans:- (B) जोहान्सन
प्रश्न :- कोशिका में पाया जाने वाला आनुवंशिक पदार्थ है ?
(A) प्रोटीन(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) DNA
(D) RNA
Ans:- (C) DNA
प्रश्न :- DNA का डबल हेलिक्स मॉडल किसने दिया ?
(A) ल्यूवेनहॉक(B) डाल्टन
(C) वाटसन व क्रिक
(D) साल्क
Ans:- (C) वाटसन व क्रिक
प्रश्न :- माता-पिता के गुण उनकी संतानों में किसके द्वारा स्थानान्तरित होते हैं ?
(A) रक्त द्वारा(B) गुणसूत्र द्वारा
(C) हार्मोन द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B) गुणसूत्र द्वारा
प्रश्न :- किस कारण एक माता-पिता की सभी सन्तानें एक समान नहीं होती हैं ?
(A) आनुवंशिक विभिन्नता(B) वातावरण की विभिन्नता
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C) उपर्युक्त दोनों
No comments:
Post a Comment