प्रश्न :- घरेलू प्रशीतित्र में सामान्यतः कौन-सा प्रशीतक प्रयोग में लाते हैं ?
(A) नियॉन(B) फ्रिऑन
(C) नाइट्रोजन
(D) अमोनिया
Ans:- (D) अमोनिया
प्रश्न :- जल में आसानी से घुलनशील है ?
(A) नाइट्रोजन(B) आयोडीन
(C) अमोनिया
(D) कार्बन
Ans:- (C) अमोनिया
प्रश्न :- निम्नलिखित में कौन-सा एक अनुचुम्बकीय है ?
(A) लोहा(B) नाइट्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) हाइड्रोजन
Ans:- (C) ऑक्सीजन
प्रश्न :- निम्नलिखित में से कौन-सी गैस चाँदी की सतह को काला कर देती है ?
(A) ऑक्सीजन(B) ओजोन
(C) हाइड्रोजन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
Ans:- (B) ओजोन
प्रश्न :- टेफ्लॉन में पाया जाने वाला हैलोजन है ?
(A) क्लोरीन(B) आयोडीन
(C) ब्रोमीन
(D) फ्लोरिन
Ans:- (D) फ्लोरिन
प्रश्न :- एक कार बैटरी में प्रयुक्त विद्युत् अपघट्य होता है ?
(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल(B) आसुत जल
(C) नाइट्रिक अम्ल
(D) सल्फ्यूरिक अम्ल
Ans:- (D) सल्फ्यूरिक अम्ल
प्रश्न :- वह कौन-सी गैस है जो स्वयं जलती है लेकिन जलने में सहायक नहीं होती है तथा जो सड़े अण्डे जैसी गंध देती है ?
(A) हाइड्रोजन सल्फाइड(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A) हाइड्रोजन सल्फाइड
प्रश्न :- हड़प्पा सभ्यता की खोज किसने की थी ?
(A) दयाराम साहनी(B) राखलदास बनर्जी
(C) एम. एम. वत्स
(D) अन्य
Ans:- (A) दयाराम साहनी
प्रश्न :- वह शासक जिसने एक सच्चे जैन मुनि की तरह उपवास के द्वार शरीर त्याग दिया कौन था ?
(A) बिन्दुसार(B) अशोक
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य
(D) अन्य
Ans:- (C) चन्द्रगुप्त मौर्य
प्रश्न :- तराइन का प्रथम युद्ध (1191 ई.) किसके मध्य लड़ा गया ?
(A) मुहम्मद गौरी और भीम(B) मुहम्मद गौरी और पृथ्वीराज तृतीय
(C) मुहम्मद गौरी और जयसिंह
(D) मुहम्मद गौरी और अजयपाल
Ans:- (B) मुहम्मद गौरी और पृथ्वीराज तृतीय
No comments:
Post a Comment