11 March 2019 Current Affairs, Current GK RPSC SSC RRB NTPC Quiz - Gyan Darpan : Learning Portal
Get GK Updates on WhatsApp
fill-email

Post Top Ad

Monday 11 March 2019

11 March 2019 Current Affairs, Current GK RPSC SSC RRB NTPC Quiz


केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित “काशी विश्वनाथ कॉरिडोर” का प्रस्तावित माप है ?

  • 50 फीट
  • 100 फीट
  • 150 फीट
  • 175 फीट

10 मार्च 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की आधारशिला रखी। इस परियोजना के तहत 1780 ईस्वी में स्थापित मणिकर्णिका और ललिता घाट को सीधे काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर से जोड़ा जाएगा। इस परियोजना के तहत 50 फीट लंबे गलियारे का निर्माण 600 करोड़ रुपए की बजट आवंटन द्वारा किया जाएगा। हमें ध्यान देना चाहिए कि इससे पूर्व इंदौर की मराठा रानी अहिल्याबाई होल्कर ने मंदिर के आसपास के क्षेत्र का जीर्णोद्धार किया था।

वह केंद्रीय उपक्रम, जिसके द्वारा 500 मेगावाट की “तीस्ता हाइड्रो-इलेक्ट्रिक पावर परियोजना” का अधिग्रहण किया गया ?

  • एनएचपीसी लिमिटेड
  • एनटीपीसी लिमिटेड
  • कोल इंडिया लिमिटेड
  • स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया

10 मार्च 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सिक्किम स्थित 500 मेगावाट की “तीस्ता हाइड्रो-इलेक्ट्रिक पावर परियोजना” के अधिग्रहण की सहमति  एनएचपीसी लिमिटेड को प्रदान की। जिसके तहत 907 करोड रुपए की लेनदारई वाली लैंको (Lanco) की 500 मेगावाट की तीस्ता हाइड्रो-इलेक्ट्रिक पावर परियोजना का अधिग्रहण करेगी। तीस्ता स्टेज-वीएल हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट सिक्किम के सिरवानी गाँव में रन ऑफ़ रिवर प्रोजेक्ट है, जो तीस्ता नदी के बेसिन की शक्ति क्षमता का उपयोग करने के लिए स्थापित किया गया।

इंडिया शीतलक एक्शन प्लान के तहत वर्ष 2037-2038 तक____ शीतलन ऊर्जा की आवश्यकता को कम किया जाएगा ?

  • 25-30%
  • 20-25%
  • 25-35%
  • 20-40%

10 मार्च 2019 को केंद्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा इंडिया शीतलक एक्शन प्लान जारी किया गया। यह उत्सर्जन को कम करने और नागरिकों को शीतलन ऊर्जा की आवश्यकता को संतुलित करने के उद्देश्य से जारी किया गया है। इस एक्शन प्लान के तहत 2037-2038 तक देश में 20% से 40% शीतलन ऊर्जा की आवश्यकता को कम किया जाएगा।

भारत के परिपेक्ष्य में विपक्षियों संयुक्त सैन्य अभ्यास “अल नागाह III” संबंध रखता है ?

  • नाइजीरिया
  • ओमान
  • मोरक्को
  • हंगरी

12- 25 मार्च 2019 के बीच ओमान में भारत और ओमान के बीच द्विपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास “अल नागाह III” का आयोजन किया जाएगा। इस 14 दिवसीय सैन्य अभ्यास में अर्ध शहरी पहाड़ी इलाकों में आतंकवाद विरोधी अभियानों की विशेषज्ञता पर अभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। हमें ध्यान देना चाहिए कि मार्च 2017 में भारत के हिमाचल प्रदेश में “अल नागाह II” सैन्य अभ्यास का आयोजन किया गया था।

गूगल द्वारा छात्रों में पढ़ने और को समझने में कौशल को बढ़ावा देने हेतु मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया गया ?

  • Bolo
  • Suno
  • Padho
  • Sikho

10 मार्च 2019 को गूगल में बोलो (Bolo) नामक मोबाइल एप्लीकेशन सेवा प्रारंभ की। जिसका उद्देश्य छात्रों को पढ़ने और समझने में कौशल को बढ़ावा प्रदान करना है। ऐप में एक एनिमेटेड चरित्र ‘दीया‘ है, जो बच्चों को कहानियों को जोर से पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है और अगर बच्चा एक शब्द का उच्चारण करने में असमर्थ है तो मदद करता है।

current affairs of 2019, current affairs of 2017, current affairs pdf, current affairs quiz questions, current affairs hindi, current affairs in india, gk current affairs 2018, current affairs 2018 in english, current gk in hindi, current gk 2019, current affairs in hindi 2019, gk current affairs 2019, current affairs 2019 in hindi pdf, current affairs 2019 questions and answers, current affairs 2019 in english, current affairs of 2018, railway gk 2018, railway gk in hindi group d, railway gk in hindi 2017, railway gk 2018 in english, indian railway gk in hindi 2017, railway gk questions in english, indian railway gk in hindi 2018, railway group d gk question in hindi,








No comments:

Post a Comment

Post Top Ad