Geography Question Bank No 28 - Gyan Darpan : Learning Portal
Get GK Updates on WhatsApp
fill-email

Post Top Ad

Thursday 28 February 2019

Geography Question Bank No 28

Ø  प्रायद्वीपीय भारत का कौन-सा तट शीतऋतु में अधिकतम वर्षा प्राप्त करता है→कोरोमण्डल तट
Ø  निम्न में से कौन सा नगर 'जापान का डेट्रायट' के उपनाम से विख्यात है→ओसाका
Ø  खनिज पदार्थों की दृष्टि से कौन-सा भारतीय क्षेत्र अधिक समृद्ध है→छोटा नागपुर पठार
Ø  निम्न में से कौन-सा नगर दिल्ली-मुम्बई मुख्य राजमार्ग पर स्थित नहीं है→जोधपुर
Ø  डलहौज़ी नगर नामक पर्वतीय पर्यटन केन्द्र निम्न में से किस राज्य में स्थित है→हिमाचल प्रदेश
Ø  'बाबाबदून' की पहाड़ियों से निम्न में से कौन-सा खनिज पदार्थ प्राप्त किया जाता है→लौह अयस्क
Ø  भूगोल को मानव पारिस्थितिकी के रूप में परिभाषित करने वाला विद्वान कौन है→एच.एच.बैरोज
Ø  'कृषि अवस्थिति सिद्धांत' के प्रतिपादक कौन हैं→वॉन थ्यूनेन
Ø  'विश्व वन दिवस' निम्न में से किस दिनांक को मनाया जाता है→21 मार्च
Ø  विश्व में चाय का सबसे बड़ा निर्यातक देश वर्तमान में कौन-सा है→श्रीलंका
Ø  निम्न में से कौन-सी नदी प्रारम्भ में 'अरूण नदी' के नाम से जानी जाती थी→कोसी नदी
Ø  भारत में प्रथम बार भाषा के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किस वर्ष किया गया→1955
Ø  निम्न में से कौन-सी वायुमण्डल की स्थायी गैस नहीं है→कार्बन डाई आक्साइड
Ø  पैंसिल बनाने में निम्न में से किस वृक्ष की लकड़ी का प्रयोग किया जाता है→सिडार
Ø  शीतोष्ण कटिबन्धीय क्षेत्रों में सामान्यतः किस प्रकार की वर्षा होती है→चक्रवातीय
Ø  पर्वतीय क्षेत्रों में की जाने वाली 'समोच्चरेखीय जुताई' का प्रमुख उद्देश्य निम्न में से कौन-सा है→मृदा संरक्षण
Ø  भारत के कुल उत्पादन का 60% से अधिक 'डोलोमाइट' निम्न में से किस क्षेत्र में भण्डारित है→'दुर्ग' (मध्य प्रदेश)
Ø  'वन पारिस्थैतिकी' निम्न मे से किस प्रकार के पारिस्थैतिकी तंत्र का उदाहरण है→प्रौढ़

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad