Geography Question Bank No 16 - Gyan Darpan : Learning Portal
Get GK Updates on WhatsApp
fill-email

Post Top Ad

Saturday, 16 February 2019

Geography Question Bank No 16

Ø  न्यूमर द्वीप निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है→बंगाल की खाड़ी
Ø  'लैपीज' किस क्षेत्र से सम्बन्धित स्थालाकृति है→कार्स्ट
Ø  1948 औद्योगिक नीति, में सरकारी नियंत्रण के क्षेत्र में रखे गये उद्योगों की संख्या कितनी थी→18
Ø  कांगो नदी घाटी में किस प्रकार की जलवायु पायी जाती है→भूमध्यरेखीय
Ø  सन 1902 में भारत की सबसे पहली जलविधुत परियोजना निम्न में से कहाँ स्थापित की गयी थी→शिवसमुद्रम
Ø  भारत में सर्वप्रथम कोयला उत्खनन निम्न में से किस स्थान पर प्रारम्भ किया गया→रानीगंज
Ø  विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत कोटीपैक्सी कहाँ स्थित है→फिलीपींस
Ø  निम्न में से कौन सी स्थलाकृति ज्वालामुखी क्रिया से सम्बन्धित नहीं है→गेसर
Ø  नीली क्रांति निम्न में से किससे सम्बन्धित है→मत्स्य पालन
Ø  काली मिट्टी किस फ़सल की खेती के लिए सर्वाधिक उपयोगी होती है →कपास
Ø  निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी जैव पदार्थों से भरपूर होती है→काली मिट्टी
Ø  किस मिट्टी का निर्माण बैसाल्ट चट्टानों के विखण्डन से हुआ है→काली मिट्टी
Ø  किस मिट्टी में कृषि के लिए सिंचाई की आवश्यकता नहीं होती है→काली मिट्टी
Ø  भारत में काली कपासी मिट्टी को किस स्थानीय नाम से जाना जाता है→रेगुड़
Ø  ग्रेनाइट और नाइस चट्टानों से किस प्रकार की मिट्टी का निर्माण होता है→लाल मिट्टी
Ø  किस मिट्टी में लोहे और एल्युमिनियम की ग्रंथियाँ पायी जाती हैं→लैटेराइट
Ø  निम्नलिखित में से किस मिट्टी के बारे में यह कहा जा सकता है, कि इसकी जुताई स्वतः होती रहती है→काली मिट्टी
Ø  लैटेराइट मिट्टी का प्रधान्य है→मालाबार तटीय प्रदेश में
Ø  निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी सूख जाने पर ईंट की तरह कठोर एवं गीली होने पर दही की तरह लिपलिपी हो जाती है→लैटेराइट मिट्टी
Ø  निम्नलिखित में से सिन्धु नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है→मानसरोवर झील
Ø  देश के सर्वाधिक क्षेत्रफल पर किस प्रकार के वन पाये जाते हैं→उष्णार्द्र पतझड़ वन

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad