Ø निम्नलिखित में से किस उद्योग को 'धुरी उद्योग' या 'उद्योगों का आधार' कहा जाता है→लौह-इस्पात उद्योग
Ø निम्नलिखित में से किसे 'प्रकृति का सुरक्षा वाल्व' कहा जाता है→ज्वालामुखी
Ø हिमालय पर्वतीय क्षेत्र में 'मेन सेण्ट्रल थर्स्ट' कहाँ स्थित है→वृहद एवं लघु हिमालय के बीच
Ø प्रकृति में स्वतंत्र अवस्था में पायी जाने वाली धातु कौन-सी है→जस्ता
Ø भारत में देश का पहला दियासलाई बनाने का कारख़ाना सन् 1921 में किस स्थान पर स्थापित किया गया था, जो आज भी सुचारु रूप से चल रहा है→अहमदाबाद
Ø सूर्य के धरातल का तापमान लगभग कितना होता है→1600° C
Ø संध्याकाल में सर्वाधिक लाल दिखने वाला मेघ है→पक्षाभ
Ø पृथ्वी के आरम्भिक वातावरण में नहीं था→ऑक्सीजन
Ø बेंगुला की धारा है→ठंडी महासागरीय धारा
Ø किस प्रकार के मौसम में नुकीली पत्ती वाले वन पाए जाते है→साइबेरियन
Ø ऊन का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है→आस्ट्रेलिया
Ø वन अनुसंधान संस्थान स्थित है→देहरादून में
Ø भारत किसके कारण एक उष्णकटिबन्धीय देश कहलाता है→अक्षांशीय विस्तार के कारण
Ø कोइलकारो जलविद्युत परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है→बिहार
Ø भूमध्यरेखा (0°) के अतिरिक्त कौन-सी अक्षांश रेखा पृथ्वी को दो बराबर भागों में विभाजित करती है→?
Ø कुद्रेमुख लौह खनिज परियोजना निम्न में से किस राज्य में स्थित है→कर्नाटक
Ø भारत में खनिज तेल के भण्डार मुख्यत: किस प्रकार की चट्टानों में पाये जाते हैं→अवसादी या परतदार
Ø भारतीय जलवायु की सबसे महत्त्वपूर्ण विशेषता कौन सी है→पवनों का विपरीत स्वभाव
Ø तमिलनाडु व आन्ध्र प्रदेश के तट का नाम है→कोरोमण्डल
No comments:
Post a Comment