Current Affairs Quiz RPSC, SSC, Railways February 19, 2019 - Gyan Darpan : Learning Portal
Get GK Updates on WhatsApp
fill-email

Post Top Ad

Tuesday 19 February 2019

Current Affairs Quiz RPSC, SSC, Railways February 19, 2019



  • भारतीय वायु सेना द्वारा “EXERCISE VAYU SHAKTI-2019” का आयोजन किया गया ?

    • पोकरण राजस्थान
    • हैदराबाद तेलंगाना
    • शिमला उत्तराखंड
    • महाजन राजस्थान



  • 17 फरवरी 2019 को राजस्थान के पोकरण में पाकिस्तान की सीमा के निकट प्रदर्शन में 140 लड़ाकू जेट और हेलीकॉप्टरों का एक संयुक्त युद्ध अभ्यास “EXERCISE VAYU SHAKTI-2019” का आयोजन किया। हमें ध्यान देना चाहिए कि वायु शक्ति और गगन शक्ति भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित दो महत्वपूर्ण अभ्यास हैं।



  • वह बहू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी, जिसके द्वारा छात्रों को तकनीकी कौशल प्रदान करने हेतु “InfyTQ” नामक मोबाइल एप्लीकेशन सेवा प्रारंभ की गई ?

    • इंफोसिस
    • टीसीएस
    • अमेजॉन
    • माइक्रोसॉफ्ट इंडिया



  • 18 फरवरी 2019 को सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस ने इंजीनियरिंग के छात्रों को नवीनतम प्रौद्योगिकी तकनीकी कौशल प्रदान करने हेतु “InfyTQ” नामक मोबाइल एप्लीकेशन सेवा प्रारंभ की। InfyTQ इनफ़ोसिस इनोवेशन इकोसिस्टम से डिजिटल कौशल और विशेषज्ञता के निरंतर हस्तांतरण के माध्यम से निरंतर सीखने की प्रक्रिया को सक्षम करके छात्रों को लाभान्वित करेगा।



  • वह भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी, जिन्हें प्रथम फुटबॉल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

    • अमरिंदर भट्टाचार्य
    • सुनील छेत्री
    • सुब्रत पाल
    • शुभाशीष राय चौधरी



  • 17 फरवरी 2019 को पद्मश्री पुरस्कार सम्मानित भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री को “दिल्ली फुटबॉल” द्वारा प्रथम फुटबॉल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सुनील छेत्री को कैप्टन फैंटास्टिक के नाम से भी जाना जाता है। हमें ध्यान देना चाहिए कि श्री क्षेत्र को वर्ष 2007, 2011, 2013, 2014, 2017 में 5 बार इंडिया फुटबॉल फेडरेशन प्लेयर ऑफ द ईयरके लिए चुना जा चुका है।



  • वह राज्य सरकार, जिसके द्वारा “संस्कृत भाषा” को राज्य की दूसरी आधिकारिक भाषा घोषित किया गया ?

    • हिमाचल प्रदेश
    • राजस्थान
    • गुजरात
    • गोवा



  • 18 फरवरी 2019 को हिमाचल प्रदेश विधानसभा में संस्कृत को राज्य की दूसरी आधिकारिक भाषा बनाने के लिए राजभाषा (संशोधन) विधेयक 2019 को पारित किया। इस विधेयक को राज्यपाल द्वारा अनुशंसा प्राप्त होने के पश्चात हिमाचल प्रदेश राजभाषा अधिनियम 1975 में संशोधन किया जा सकेगा। हमें ध्यान देना चाहिए कि जनवरी 2010 में उत्तराखंड सरकार ने संस्कृत को राज्य की दूसरी आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया था।



  • पटना मेट्रो रेल निगम द्वारा प्रस्तावित मेट्रो रेल परियोजना की कुल प्रस्तावित लंबाई है ?

    • 31 किलोमीटर
    • 35 किलोमीटर
    • 40 किलोमीटर
    • 45 किलोमीटर



  • 18 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल 13,300 करोड रुपए से अनुमानित लागत की पटना मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास किया। इस परियोजना का स्वामित्व राज्य संचालित पटना मेट्रो रेल निगम द्वारा किया जाएगा। इस परियोजना की अनुमानित लंबाई 31 किलोमीटर (19 मील) है, जिसमें कुल स्टेशनों की संख्या 55 होगी। पटना मेट्रो के अंतर्गत दो कॉरिडोर बनाए जाएंगे। पहला कॉरिडोर दानापुर से मीठापुर 16.94 किलोमीटर का होगा तो दूसरा कॉरिडोर पटना जंक्शन से लेकर न्यू आईएसबीटी तक 14.45 किलोमीटर का होगा।




GK in Hindi & Current Affairs Quiz For SSC Exam February 19, 2019.
Latest GK in Hindi & Current Affairs Quiz For SSC Exam February 9, 2019.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad