Current Affairs Quiz For SSC Exam February 20, 2019 - Gyan Darpan : Learning Portal
Get GK Updates on WhatsApp
fill-email

Post Top Ad

Wednesday, 20 February 2019

Current Affairs Quiz For SSC Exam February 20, 2019

  • वह देश, जिसके द्वारा हाल ही में “फतेह” नामक अत्याधुनिक पनडुब्बी का अनावरण किया गया ?
    • ईरान
    • अरब सऊदी
    • पाकिस्तान
    • कतर

18 फरवरी 2019 को ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने अत्याधुनिक फतेह नामक अत्याधुनिक पनडुब्बी का अनावरण किया। यह पनडुब्बी क्रूज मिसाइलों को प्रक्षेपित करने में सक्षम घरेलू रूप से निर्मित पनडुब्बी है। फ़तेह, फ़ारसी में अर्थ ‘विजेता‘ है, यह अर्ध-भारी श्रेणी में ईरान की पहली पनडुब्बी है।



  • केरल के अगस्त्यकुड़म शिखर पर चढ़ने वाली प्रथम महिला है ?
    • धन्या सानल के
    • एकता शर्मा
    • भूमिका चोपड़ा
    • सीमा विश्वास

19 फरवरी 2019 को महिला नौकरशाह “धन्या सानल के” ने केरल स्थित अगस्त्यकुड़म शिखर पर चढ़ाई सफलतापूर्वक पूर्ण की। इसी के साथ वह अगस्त्यकुड़म शिखर पर चढ़ने वाली प्रथम महिला बन गई। हमें ध्यान देना चाहिए कि अगस्त्यकुड़म शिखर केरल में नेय्यर वन्यजीव अभयारण्य के भीतर 1868 मीटर ऊंची पर्वत चोटी है। यह अगस्त्य के भक्तों के लिए हिंदू पुराणों के रूप में एक तीर्थस्थल है और अगस्त्य को तमिल भाषा का जनक माना जाता है।



  • सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप-2018 की विजेता है ?
    • साइना नेहवाल
    • पीवी सिंधु
    • अश्विनी पोनप्पा
    • तारा देवधर

19 फरवरी 2019 को विश्व की नौवें नंबर की खिलाड़ी साइना नेहवाल सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप के महिला एकल फाइनल में दुनिया की नंबर छह पीवी सिंधु को हराकर चौथी बार राष्ट्रीय चैंपियन बनीं। हमें ध्यान देना चाहिए कि इससे पूर्व सानिया नेहवाल वर्ष 2006, 2007 और 2017 में राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीत चुकी है।



  • वह शख्सियत, जिसे महाराष्ट्र सरकार द्वारा शिवछत्रपती पुरस्कार-2019 से सम्मानित किया गया ?
    • स्मृति मंधाना
    • उदय देशपांडे
    • उपरोक्त दोनों
    • उपरोक्त में से कोई नहीं

 
19 फरवरी 2019 को महाराष्ट्र सरकार द्वारा मल्लखंब कोच, उदय देशपांडे और बैट्समैन, स्मृति मंधाना को महाराष्ट्र राज्य सरकार के शिव छत्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार श्री उदय पांडे को पारंपरिक खेल मलखंब में अपना जीवन समर्पित करने के लिए प्रदान किया गया है।



  • स्वदेश दर्शन योजना के तहत सम्मिलित “पेरेन-कोहिमा-वोखा परियोजना” का संबंध किस पूर्वोत्तर राज्य से है ?
    • मणिपुर
    • नागालैंड
    • मिजोरम
    • अरुणाचल प्रदेश

केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा नागालैंड की “पेरेन-कोहिमा-वोखा परियोजना” को स्वदेश दर्शन परियोजना के तहत शामिल किया गया। इस परियोजना के तहत 97.36 करोड़ अनुदान राशि से जनजातीय पर्यटक गांव, इको लॉग हट्स, ओपन एयर थियेटर, जनजातीय कायाकल्प केंद्र, कैफेटेरिया, हेलीपैड, पर्यटक व्याख्या केंद्र, सार्वजनिक सुविधा, बहुउद्देशीय हॉल, प्रकृति ट्रेल्स, ट्रेकिंग रूट इत्यादि जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। हमें ध्यान देना चाहिए कि स्वदेश दर्शन योजना का शुभारंभ 2014-15 में किया गया था।


GK in Hindi & Current Affairs Quiz For SSC Exam February 20, 2019.
Latest GK in Hindi & Current Affairs Quiz For SSC Exam February 20, 2019.
This webpage contains Current Affairs & General Knowledge Questionnaire along with fully de-scripted Answer.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad