Geography Question Bank No 20 - Gyan Darpan : Learning Portal
Get GK Updates on WhatsApp
fill-email

Post Top Ad

Wednesday 20 February 2019

Geography Question Bank No 20


Ø  भारत में सबसे कम वर्षा वाला स्थान है→लेह
Ø  भारत में जनसंख्या घनत्त्व की दृष्टि से सबसे विरल प्रदेश कौन-सा है→जम्मू-कश्मीर
Ø  माउण्ट एवरेस्ट पर्वत किन दो देशों की सीमा बनाता है→नेपाल और चीन
Ø  सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-7) कहाँ से कहाँ तक है →वाराणसी से कन्याकुमारी तक
Ø  राजस्थान की 'इंदिरा गाँधी नहर' किस नदी से निकाली गयी है →सतलज से व्यास से
Ø  निम्न कथनों में से कौन-सा कथन सही है→बृहत ज्वार-भाटा पूर्णिमा को आते हैं।
Ø  भारत में जस्ते का अधिकतम उत्पादक क्षेत्र कौन-सा है→राजस्थान
Ø  निम्न में से कौन सा महाद्वीप 'प्यासी भूमि का देश' कहा जाता है→आस्ट्रेलिया
Ø  भारी मोटर गाड़ियों के लिये डीजल तेल को प्राथमिकता दी जाती है, क्योंकि→सस्ता ईंधन व्यय होता है।
Ø  भारत में निम्न में से किस राज्य में अभ्रक का सर्वाधिक उत्पादन किया जाता है→झारखण्ड
Ø  2001 की जनगणना के अनुसार भारत के किस राज्य में लिंगानुपात में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गई है→छत्तीसगढ़
Ø  'शिवसमुद्रम जल प्रपात' निम्न में से किस नदी पर स्थित है→कावेरी नदी
Ø  भारत में सर्वाधिक लम्बाई वाला रेलवे प्रखण्ड कौन-सा है→उत्तर रेलवे
Ø  'सारगैसो सागर' निम्न में से कहाँ स्थित है→एटलाण्टिक महासागर
Ø  निम्न में से कौन-सी बागानी फ़सल नहीं है→चावल
Ø  निम्न में कौन गाय की द्विकाजी नस्ल नहीं है→साहीवाल
Ø  निम्न में कौन-सी बकरी की नस्ल नहीं है→मेवाती
Ø  दूध का रंग हल्का पीला क्यों होता है→कैरोटीन के कारण
Ø  निम्न में से किस फ़सल की कृषि मात्र उत्तरी गोलार्द्ध में ही सीमित है→चुकन्दर
Ø  'पोटवार पठार' निम्न में से किस देश में स्थित है→पाकिस्तान
Ø  अभी तक कौन-सी 'पंचवर्षीय योजना' पूरी तरह असफल रही है→तृतीय योजना
Ø  निम्न में से किस उद्योग में गंधक का सर्वाधिक मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है→रसायन उद्योग
Ø  जनगणना 2001 के अनुसार, भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसकी जनसंख्या उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक है→महाराष्ट्र
Ø  ज्वालामुखी पर्वत 'माउंट सेंट हेल्स' कहाँ स्थित है→संयुक्त राज्य अमरीका

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad