Geography Question Bank No 18 - Gyan Darpan : Learning Portal
Get GK Updates on WhatsApp
fill-email

Post Top Ad

Monday 18 February 2019

Geography Question Bank No 18


Ø  दो देशांतर रेखाओं के बीच की दूरी निम्न में से किस नाम से जानी जाती है→गोरे
Ø  निम्नलिखित नदियों में से कौन एक 'विनाशक नदी' कहलाती है→कोसी
Ø  गेहूँ की अच्छी खेती के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा परिस्थिति-समुच्चय आवश्यक है→मध्यम ताप और मध्यम वर्षा
Ø  भारत और ग्रीनविच के मानक समय में कितने का अंतर है→5 घण्टा 30 मिनट
Ø  निम्नलिखित में से किस स्थान का प्रामाणिक समय एवं स्थानीय समय लगभग एक समान है→नैनी
Ø  निम्नलिखित में से कौन नदी 'बंगाल का शोक' कहलाती है→दामोदर
Ø  तवा किसकी सहायक नदी है→नर्मदा
Ø  यू (U) आकार की घाटियों का विकास किस प्रकार के क्षेत्र में होता है→हिमानी क्षेत्र
Ø  जापान को पहले किस नाम से जाना जाता था→निप्पन
Ø  विश्व प्रसिद्ध 'उलंग' किस्म की चाय निम्न में से किस देश में पैदा की जाती है→ताइवान
Ø  सर्वप्रथम पृथ्वी की त्रिज्या मापने वाला विद्वान निम्न में से कौन था→इरैटोस्थनीज
Ø  विश्व बैंक एटलस (1993) के अनुसार निम्न में से किस देश की जनसंख्या की औसत आयु सबसे कम है→गिनी बिसाऊ
Ø  'बादलों के फटने' का क्या तात्पर्य है→तड़ित झंझा के साथ तीव्र मूसलाधार वर्षा की असामान्य दशा
Ø  भारत में सर्वोत्तम श्रेणी का संगमरमर निम्न में से किस स्थान से प्राप्त होता है→मकराना
Ø  निम्न में किसे 'पर्वतों का पालना' कहा जाता है→भूसन्नतियों को
Ø  निम्न में से कौन-सा ज्वालामुखी पर्वत का उदाहरण नहीं है→माउण्ट-ब्लैक
Ø  आदम का पुल निम्न में से किन दो देशों के बीच स्थित है→भारत एवं श्रीलंका
Ø  निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किस एक का कुल वन क्षेत्र न्यूनतम है→हरियाणा
Ø  वर्ष 2000-2001 में भारत द्वारा आयात की गई निम्न वस्तुओं में से रुपयों के नाकंन में कौन शीर्षस्थ थी→मोती एवं क़ीमती पत्थर

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad