भारत का कौन-सा बांध किस राज्य में स्थित है पर आधारित सामान्य ज्ञान - Gyan Darpan : Learning Portal
Get GK Updates on WhatsApp
fill-email

Post Top Ad

Saturday 9 February 2019

भारत का कौन-सा बांध किस राज्य में स्थित है पर आधारित सामान्य ज्ञान


उत्तराखंड में भारत का सबसे ऊंचा और विशाल टिहरी बांध है। टिहरी बांध एशिया का दूसरा सबसे ऊँचा बांध और दुनिया में आठवाँ सबसे ऊँचा बांध है। यह बांध 857 फीट (260.5 मीटर) ऊंचाई का है, जबकि इसकी लंबाई 575 मीटर है। इससे 2400 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। दुनिया के सबसे लंबे बांधों में से एक हीराकुंड बांध ओडीशा के संबलपुर में है। महानदी पर बने इस बांध की लंबाई 26 किलोमीटर है, जो देश का सबसे लंबा और दुनिया के लंबे बांधों में से एक है। 1956 में बने इस बांध से सिंचाई की जरूरतों को काफी बेहतर तरीके से पूरा किया जाता रहा है।
आधुनिक तकनीक से बना नागार्जुन सागर बांध अपनी मजबूती के साथ-साथ अपनी भव्य बनावट और खूबसूरती के लिए भी प्रसिद्ध है। आंध्र प्रदेश के नलगोंडा जिले में कृष्णा नदी पर बना यह बांध आंध्र प्रदेश के लिए सिंचाई का अहम साधन है। नागार्जुन सागर डैम की ऊंचाई 124 मीटर और लंबाई 1450 मीटर है। गुजरात की नर्मदा नदी पर बना सरदार सरोवर बांध अपनी खूबसूरती के लिए बहुत प्रसिद्ध है। इस बांध की ऊंचाई 163 और लंबाई 1210 मीटर है।

आइये जानते है कि भारत का कौन-सा बांध किस नदी पर बना हुआ है तथा किस राज्य में स्थित है:-
भारत के 25 सबसे बड़े बांधो की सूची इस प्रकार है:-
बांध का नामकिस नदी पर बना हुआ हैकिस राज्य में स्थित है
टेहरी बांधभागीरथी नदीप्रतापनगर, उत्तराखंड
लखवार बांधयमुना नदीदेहरादून, उत्तराखंड
इडुक्की (एब)/इडुक्की आर्च बांधपेरियार नदीतोडुपुलै, केरल
भक़रा बांधसतलुज नदीबिलासपुर,हिमाचल प्रदेश
पकाल दुल बांधमरुसूदर नदीकिश्तवाड़, जम्मू कश्मीर
सरदार सरोवर गुजरात बांधनर्मदा नदीराजपीपल, गुजरात
श्रीसैलम बांधकृष्णा नदीनन्दीकोटकुर, आंध्र प्रदेश
रंजीत सागर बांधरवि नदीपठानकोट, पंजाब
बगलिहार बांधचेनाब नदीरामबाण, जम्मू कश्मीर
चेमेराई बांधरवि नदीभटियात, हिमाचल प्रदेश
चेरुठोणी बांधचेरुठोणी नदीतोडुपुलै, केरला
पांग बांधबीस नदीगोपीपुर, हिमाचल प्रदेश
जमरनी बांधगोला नदीनैनीताल, उत्तराखंड
सुबनसिरी लोअर बांधसुबनसिरी नदीसुबनसिरी, अरुणाचल प्रदेश
रामगंगा बांधरामगंगा नदीलैंसडौन, उत्तराखंड
नागार्जुन सागर बांधकृष्णा नदीगुरुजला, आंध्र प्रदेश
कक्की (एब) बांधकक्की नदीरानी, केरल
नगी बांधनगी नदीजमुई, बिहार
सलाल (रॉकफिल एंड कंक्रीट) बांधचेनाब नदीगुलाब गढ़, जम्मू कश्मीर
लख्या बांधलख्या होल नदीमुदिगेरे, कर्नाटक
शोलयर बांधशोलयर नदीपोलाची, तमिलनाडु
कोयना बांधकोयना नदीपतन, महाराष्ट्र
इदमलयर (एब) बांधइदमलयर नदीदेवीकोलम, केरल
सुपा बांधकाली नदीसुपा, कर्नाटक
कर्जन बांधकर्जन नदीराजपीपला, गुजरात

Post Top Ad