Current Affairs Quiz RPSC, SSC, Railways February 22, 2019 - Gyan Darpan : Learning Portal
Get GK Updates on WhatsApp
fill-email

Post Top Ad

Friday 22 February 2019

Current Affairs Quiz RPSC, SSC, Railways February 22, 2019


वह देश, जिसके द्वारा भारत में अध्ययनरत छात्रों हेतु “महात्मा गांधी छात्रवृत्ति” योजना का संचालन किया जा रहा है ?

  • श्रीलंका
  • बांग्लादेश
  • पाकिस्तान
  • मलेशिया

महात्मा गांधी छात्रवृत्ति परियोजना को वर्ष 2006-07 में योग्यता-सह-साधन आधारित छात्रवृत्ति योजना के तहत श्रीलंका सरकार द्वारा स्थापित किया गया था। इस योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति के प्राप्तकर्ता को 2 साल के उन्नत स्तर के अध्ययन के दौरान मदद सहायता प्रदान की जाती है। 21 फरवरी 2019 को श्रीलंका सरकार द्वारा 150 छात्रों को भारत में अध्ययन के लिए प्रतिष्ठित महात्मा गांधी छात्रवृत्ति से सम्मानित किया गया।

वह देश, जिसके द्वारा “सैन्य अंतरिक्ष बल” स्थापित करने की घोषणा की गई ?

  • रूस
  • अमेरिका
  • इजराइल
  • चीन

21 फरवरी 2019 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पेंटागन को अमेरिका की सेना (सेना, नौसेना, वायु सेना, मरीन और तटरक्षक बल) की छठी शाखा के रूप में “सैन्य अंतरिक्ष बल” अंतरिक्ष में स्थापित करने के आदेश जारी किए। इस स्पेस फोर्स का मुख्य लक्ष्य अंतरिक्ष डोमेन के अमेरिकी प्रभुत्व को सुरक्षित और विस्तारित करना है।

भारतीय आयुध निर्माणी की स्थापना की गई थी ?

  • वर्ष 1954
  • वर्ष 1942
  • वर्ष 1969
  • वर्ष 1999

भारतीय आयुध निर्माणी एक औद्योगिक संरचना है, जो रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग के अंतर्गत सेवारत है। इसकी स्थापना वर्ष 1954 में कोलकाता स्थित मुख्यालय में की गई थी। 21 फरवरी 2019 को भारतीय आयुध निर्माणी को कुल 114 लंबी दूरी की तोपों “धनुष” के उत्पादन की स्वीकृति प्रदान की गई। हमें ध्यान देना चाहिए कि धनुष लॉन्ग रेंज आर्टिलरी बंदूकें स्वदेशी रूप से विकसित देश की प्रथम 155 मिमी x 45 कैलिबर की लंबी दूरी की तोपें हैं। धनुष होवित्जर वर्ष 1987 और वर्ष 1991 के बीच भारत द्वारा अधिग्रहित बोफोर्स तोपों का एक उन्नत संस्करण है।

वह बहुराष्ट्रीय कंपनी, जिसके सहयोग से इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्टरी, मधेपुरा की स्थापना की गई ?

  • आल्सटॉम
  • एस-बान म्यूनचेन
  • बायरिसचे रेजीओबॉन
  • जनरल इलेक्ट्रिक डीजल लोकोमोटिव

इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्टरी मधेपुरा भारतीय रेल के साथ आल्सटॉम एसए का एक संयुक्त उद्यम है, जोकी 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाले 800 इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव इंजन तैयार करेगी। इस परियोजना का भी निर्माण अक्टूबर 2017 में प्रारंभ हुआ। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधेपुरा लोकोमोटिव फैक्टरी से भारत के पहले 12,000 अश्वशक्ति इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव का अनावरण किया।

नासा द्वारा प्रस्तावित डॉन मिशन किन दो ग्रहों के बीच के सबसे बड़े क्षुद्रग्रह खोज का कार्य करेगा ?

  • मंगल-बृहस्पति ग्रह
  • बृहस्पति-शनि ग्रह
  • शनि-अरुण ग्रह
  • पृथ्वी-मंगल ग्रह

नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने मंगल और बृहस्पति के बीच क्षुद्रग्रह बेल्ट में सबसे बड़ा ऑब्जेक्ट सीरेस बौना ग्रह पर डॉन/Dawn मिशन के दूसरे विस्तार को मंजूरी दे दी है। इस विस्तार के दौरान, डॉन अंतरिक्षयान बौने ग्रह पर पहले से कहीं कम ऊंचाई पर उतरेगा। हमें ध्यान देना चाहिए कि यह अंतरिक्ष यान मार्च 2015 से ग्रह के चारों ओर परिक्रमा कर रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad