One Liner Set - 2845 - Gyan Darpan : Learning Portal
Get GK Updates on WhatsApp
fill-email

Post Top Ad

Sunday 14 February 2021

One Liner Set - 2845

एक वयस्क पुरुष के लिए सामान्य हीमोग्लोबिन मात्रा प्रति 100 ml रक्त में कितना होता है?

14.5 gm


भारत से ब्रिटेन की ओरधन के अपवहन (Drain of Wealth) का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया था?

दादाभाई नौरोजी ने


किन उपलब्धियों के लिए ग्लोबल 500 पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं?

पर्यावरण प्रतिरक्षा के लिए


राष्ट्रमंडल खेल किन वर्षों में अपने निर्धारित समय में आयोजित नहीं हुए?

1942 और 1946 में


संसद के लिए राष्ट्रपति का अभिभाषण कौन तैयार करता है?

केंद्रीय मंत्रिमंडल


आप यहाँ क्लिक कर हमारे मोबाइल ऐप्स भी इनस्टॉल जरुर करें, अच्छे लगे तो शेयर भी करें  

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad