geography Quiz
प्रश्न :- घना पक्षी अभयारण्य निम्न में से किस राज्य में स्थित है ?
(A) राजस्थान(B) मणिपुर
(C) असम
(D) केरल
Ans:- (A) राजस्थान
प्रश्न :- दाचिगाम वन्य जीव अभयारण्य निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है ?
(A) पश्चिम बंगाल(B) जम्मू कश्मीर
(C) छत्तीसगढ़
(D) मध्य प्रदेश
Ans:- (B) जम्मू कश्मीर
प्रश्न :- पश्चिमी घाट पर पायी जाने वाली वनस्पति का प्रकार है ?
(A) सदाहरित(B) पर्णपाती
(C) सवाना
(D) अल्पाइन
Ans:- (A) सदाहरित
प्रश्न :- वृक्षाच्छादित क्षेत्र सर्वाधिक है ?
(A) उत्तरी मैदान क्षेत्र में(B) पश्चिमी तट में
(C) पूर्वी तट में
(D) पूर्वी डेक्कन में
Ans:- (D) पूर्वी डेक्कन में
प्रश्न :- शान्त-घाटी अवस्थित है ?
(A) केरल(B) तमिलनाडु
(C) उत्तराखंड
(D) कर्नाटक
Ans:- (A) केरल
प्रश्न :- फूलों की घाटी स्थित है ?
(A) जम्मू कश्मीर(B) हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) केरल
Ans:- (C) उत्तराखंड
प्रश्न :- प्रतिशत अधिकतम वन क्षेत्र है ?
(A) अरुणाचल प्रदेश में(B) नगालैंड में
(C) मिजोरम में
(D) हिमाचल प्रदेश में
Ans:- (C) मिजोरम में
प्रश्न :- वनों की सुरक्षा के लिए स्वतन्त्रता प्राप्ति के पश्चात् सर्वप्रथम किस वर्ष सरकार द्वारा वन नीति की घोषणा की गई ?
(A) 1950 ई.(B) 1952 ई.
(C) 1956 ई.
(D) 1982 ई.
Ans:- (B) 1952 ई.
प्रश्न :- निम्नलिखित में से किस राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल के सबसे कम भाग पर वनों का विस्तार पाया जाता है ?
(A) गुजारत(B) हरियाणा
(C) पंजाब
(D) राजस्थान
Ans:- (B) हरियाणा
प्रश्न :- निम्न में से कौन-सा एक स्थान सबसे कम वर्षा प्राप्त करता है ?
(A) लेह(B) बीकानेर
(C) जैसलमेर
(D) जोधपुर
Ans:- (A) लेह
No comments:
Post a Comment