Biology Quiz
प्रश्न :- 'एथलीट फुट' नामक बीमारी किससे उत्पन्न होती है ?
(A) जीवाणु(B) निमेटोड
(C) प्रोटोजोआ
(D) कवक
Ans:- (D) कवक
प्रश्न :- प्रथम वियुक्त प्रतिजैविकी कौन-सा था ?
(A) टेरामायसिन(B) पेनीसिलीन
(C) निओमायसिन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B) पेनीसिलीन
प्रश्न :- रिंग रोग के नाम से जाता है ?
(A) शैवाल रोग(B) वार्ट रोग
(C) बंकी टॉप
(D) मोजैक रोग
Ans:- (A) शैवाल रोग
प्रश्न :- वह उत्तक जो द्वितीयक वृद्धि के लिए उत्तरदायी है ?
(A) जाइलम(B) कैम्बियम
(C) कार्टेक्स
(D) फ्लोएम
Ans:- (B) कैम्बियम
प्रश्न :- व्यापारिक कॉर्क प्राप्त होती है ?
(A) जाइलम से(B) संवहन कैम्बियम से
(C) कार्क कैम्बियम से
(D) फ्लोएम से
Ans:- (C) कार्क कैम्बियम से
प्रश्न :- किस पादप हार्मोन के छिड़काव से अनिषेक फल प्राप्त किये जा सकते हैं ?
(A) ऑक्सिन(B) एबसिसिक एसिड
(C) साइटोकाइनिन
(D) जिबरेलिन
Ans:- (A) ऑक्सिन
प्रश्न :- कोशिका विभाजन में मदद करने वाला पादप हार्मोन है ?
(A) एबसिसिक एसिड(B) जिबरेलिन
(C) साइटोकाइनिन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B) जिबरेलिन
प्रश्न :- कोशिका के भीतर श्वसन का केन्द्र होता है ?
(A) राइबोसोम(B) माइटोकॉण्ड्रिया
(C) केन्द्रक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B) माइटोकॉण्ड्रिया
प्रश्न :- दोषयुक्त वृक्क वाले व्यक्तियों के लिए अपोहन का उपयोग किया जाता है, इसमें निहित प्रक्रम है ?
(A) अधिशोषण(B) सक्रिय गमन
(C) परासरण
(D) वैद्युतक संचलन
Ans:- (C) परासरण
प्रश्न :- चेचक के प्रति टीकारण में समावेश किया जाता है ?
(A) हर जर्मों का(B) जीवित प्रतिरक्षियों का
(C) दुर्बल जर्मों का
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B) जीवित प्रतिरक्षियों का
No comments:
Post a Comment