शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी -33 - Gyan Darpan : Learning Portal
Get GK Updates on WhatsApp
fill-email

Post Top Ad

Tuesday 2 April 2019

शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी -33

Teaching Aptitude and Learning Aptitude Quiz

प्रश्न :- आप कक्षा में पढ़ा रही हैं, उस समय आचार्य द्वारा बुलाए जाने पर आप ?

 (A) तुरन्त उनके पास चल देंगी
 (B) घण्टा समाप्ति के बाद ही जायेंगी
 (C) एक स्लिप पर परिस्थिति लिखकर भेजेंगी
 (D) स्पष्ट मना कर देंगी

Ans:- (B) घण्टा समाप्ति के बाद ही जायेंगी

प्रश्न :- एक अध्यापक के रूप में शिक्षक अभिभावक एसोसिएशन में आप ?

 (A) सक्रिय भाग लेंगे
 (B) अभिभावकों को सावधान रहने के लिए कहेंगे
 (C) स्कूल की गलत नीतियों का भण्डाफोड़ करेंगे
 (D) प्रधानाचार्य का पक्ष प्रस्तुत करेंगे

Ans:- (A) सक्रिय भाग लेंगे

प्रश्न :- आपको एक विचार गोष्ठी में जाना है तथा कक्षा में महत्त्वपूर्ण पाठ का अध्यापन भी करना है, तो आप ?

 (A) विचार गोष्ठी में नहीं जायेंगे
 (B) किसी सहयोगी को पढ़ाने के लिए कहकर चले जायेंगे
 (C) विचार गोष्ठी के उपरान्त आकर बच्चों को अतिरिक्त समय में पढ़ायेंगे
 (D) विद्यालय से अवकाश ले लेंगे

Ans:- (A) विचार गोष्ठी में नहीं जायेंगे

प्रश्न :- विद्यालय में अपना निश्चित स्थान बनाने के लिए शिक्षक को चाहिए कि वह ?

 (A) छात्रों को अपने पक्ष में कर ले
 (B) अपने उत्तरदायित्व में आस्था रखे
 (C) अपने अधिकारियों के संपर्क में रहे
 (D) साथियों का बड़ा समूह बना ले

Ans:- (B) अपने उत्तरदायित्व में आस्था रखे

प्रश्न :- अध्यापकों को नियमित रूप से समाचार पत्र और पत्रिकाएं पढ़नी चाहिए जिससे वे ?

 (A) अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकें
 (B) छात्रों को समसामयिक ज्ञान दे सकें
 (C) अपना बढ़ा हुआ जीवन स्तर दिखा सकें
 (D) अपने समय का सदुपयोग कर सकें

Ans:- (B) छात्रों को समसामयिक ज्ञान दे सकें

प्रश्न :- आप विद्यालय के प्रधानाचार्य हैं, कुछ साथी आपकी दबी जुबान से आलोचना करते हैं, तो आप ?

 (A) आत्म निरीक्षण करेंगे
 (B) आलोचना करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करेंगे
 (C) अपने कुछ साथियों से खिलाफत करने वालों को जवाब देने को कहेंगे
 (D) चुपचाप अपना काम करेंगे

Ans:- (A) आत्म निरीक्षण करेंगे

प्रश्न :- एक विद्यार्थी के असामाजिक व्यवहार को सुधारने के लिए कौन-सा कार्य नहीं करना चाहिए ?

 (A) दूसरे विद्यार्थी से कहना कि वह उसके साथ न रहे
 (B) विद्यार्थी से समस्या पर विचार करना
 (C) उसको परामर्शदाता के पास भेजना
 (D) उसके परिवार के सदस्यों से बात करना

Ans:- (A) दूसरे विद्यार्थी से कहना कि वह उसके साथ न रहे

प्रश्न :- आपके विद्यालय में कुछ शिक्षक ट्यूशन को अपना व्यवसाय सकझते हैं तो आप इस स्थिति में क्या करेंगे ?

 (A) उससे होने वाली हानियों को बतायेंगे
 (B) स्वयंभी उस समूह में शामिल हो जायेंगे
 (C) प्राचार्य से रिपोर्ट करेंगे
 (D) उससे कोई मतलब नहीं रखेंगे

Ans:- (A) उससे होने वाली हानियों को बतायेंगे

प्रश्न :- अगर कोई आपके कार्यों में बार-बार बाधा डालने की कोशिश करता है तो आप ?

 (A) सामान्य ढंग से लेते हैं
 (B) उससे इसका कारण पूछकर प्रत्युत्तर देते हैं
 (C) उसे मना करने की कोशिश करते हैं
 (D) इसे गंभीरता से लेते हैं

Ans:- (B) उससे इसका कारण पूछकर प्रत्युत्तर देते हैं

प्रश्न :- भरसक प्रयासों के बावजूद जब सफलता न मिले तो समझना चाहिए ?

 (A) भाग्य में ऐसा ही लिया था
 (B) प्रयासों में कहीं कोई कमी रह गई थी
 (C) बिना असफलता के सफलता मिलती
 (D) कि बाहरी मदद नहीं मिल पाई

Ans:- (B) प्रयासों में कहीं कोई कमी रह गई थी

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad