India GK, SSC UPSC RPSC Objective Test
प्रश्न :- भारत की सबसे बड़ी मीठे जल की झील निम्नलिखित में से कौन-सी है ?
(A) पुष्कर(B) लोकटक
(C) वूलर
(D) डल
Ans:- (C) वूलर
प्रश्न :- उत्तर-पूर्वी भारत की सबसे बड़ी झील लोकटक किस राज्य में स्थित है ?
(A) मेघालय(B) मणिपुर
(C) त्रिपुरा
(D) मिजोरम
Ans:- (B) मणिपुर
प्रश्न :- भारत में ताजे जल की सबसे बड़ी झील वूलर किस राज्य में स्थित है ?
(A) उत्तर प्रदेश(B) जम्मू-कश्मीर
(C) उत्तराखंड
(D) हिमाचल प्रदेश
Ans:- (B) जम्मू-कश्मीर
प्रश्न :- भारत की प्रसिद्ध लैगून झील है ?
(A) मानसरोवर(B) चिल्का झील
(C) पुलीकट
(D) डल झील
Ans:- (B) चिल्का झील
प्रश्न :- भारत के किस राज्य में फुल्हर झील स्थित है ?
(A) उत्तराखण्ड में(B) बिहार में
(C) म. प्र. में
(D) उ. प्र. में
Ans:- (D) उ. प्र. में
प्रश्न :- भारत में प्रथम बहुउद्देश्यीय नदी घाटी परियोजना का निर्माण निम्न में से किस नदी पर किया गया है ?
(A) कावेरी(B) गोदावरी
(C) दामोदर
(D) कोयना
Ans:- (C) दामोदर
प्रश्न :- भारत के कोरोमण्डल तट सर्वाधिक वर्षा होती है ?
(A) जून-सितम्बर में(B) अक्टूबर-नवम्बर में
(C) जनवरी-फरवरी में
(D) मार्च-मई में
Ans:- (B) अक्टूबर-नवम्बर में
प्रश्न :- भारत में सर्वाधिक वर्षा प्राप्त करने वाला स्थान है ?
(A) मावसिनराम(B) बीकानेर
(C) शिमला
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A) मावसिनराम
प्रश्न :- भारत-पाक बगलिहार परियोजना निम्नलिखित नदियाँ में से किस एक पर स्थित है ?
(A) झेलम(B) सतलज
(C) व्यास
(D) चिनाव
Ans:- (D) चिनाव
प्रश्न :- भारत के किस राज्य में जाड़े के मौसम में वर्षा होती है ?
(A) उड़ीसा(B) प. बंगाल
(C) केरल
(D) तमिलनाडु
Ans:- (A) उड़ीसा
No comments:
Post a Comment