Current Affairs Quiz RPSC, SSC, Railways 6 March 2019 - Gyan Darpan : Learning Portal
Get GK Updates on WhatsApp
fill-email

Post Top Ad

Wednesday 6 March 2019

Current Affairs Quiz RPSC, SSC, Railways 6 March 2019


प्रयागराज कुंभ मेला 2019 को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया था ?

  • यातायात और भीड़ प्रबंधन योजना
  • सार्वजनिक स्थलों पर पेंटिंग अभ्यास
  • स्वच्छता और अपशिष्ट निपटान
  • उपरोक्त सभी

4 मार्च 2019 को  प्रयागराज कुंभ मेला 2019 को यातायात और भीड़ प्रबंधन योजना, सार्वजनिक स्थलों पर पेंटिंग अभ्यास और स्वच्छता और अपशिष्ट निपटान कार्यों के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया। हमें ध्यान देना चाहिए कि यह हिंदू तीर्थ कुंभ मेला भारत के चार स्थानों पर 12 वर्षों के द्वारा चार बार आयोजित किया जाता है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा समिति द्वारा प्रस्तावित राइफल निर्माण इकाई है ?

  • एके-47
  • एके-56
  • एके-75ए
  • एके-52ए

4 मार्च 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अमेठी में AK-47 राइफल निर्माण इकाई की आधारशिला रखी। यह राइफल विनिर्माण इकाई भारत और रूस के संयुक्त उपक्रम के रूप में स्थापित की जाएगी। इस अमेठी विनिर्माण सुविधा में, नवीनतम 200 श्रृंखलाओं की विश्व प्रसिद्ध कलाश्निकोव (AK-47) हमला राइफलें निर्मित की जाएंगी। हमें ध्यान देना चाहिए कि वर्ष 1949 में राइफल्स को सोवियत सशस्त्र बलों के लिए आधिकारिक रूप से स्वीकार कर लिया गया था।

वह सुरक्षा बल, जिसके द्वारा यमुना एक्सप्रेस पर सबसे लंबी साइकिल परेड का विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया गया ?

  • केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल
  • केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल
  • इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स
  • सीमा सुरक्षा बल

4 मार्च 2019 को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने यमुना एक्सप्रेस पर सबसे लंबी चलती लाइन साइकिल परेड का आयोजन किया। यह साइकिल परेड केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के 50 साल पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित किया गया था, जिसने एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया। हमें ध्यान देना चाहिए कि वर्तमान में CISF परमाणु प्रतिष्ठानों, अंतरिक्ष प्रतिष्ठानों, हवाई अड्डों, बंदरगाहों, बिजली संयंत्रों, संवेदनशील सरकारी भवनों विरासत स्मारकों को भी सुरक्षा कवर प्रदान कर रहा है।

हवाई युद्ध प्रशिक्षण अभ्यास “Red Flag-2019” का आयोजन किया जाएगा ?

  • अमेरिका
  • फ्रांस
  • रूस
  • जर्मनी

3-16 मार्च 2019 को संयुक्त राज्य अमेरिका में हवाई युद्ध प्रशिक्षण अभ्यास “Red Flag-2019” का आयोजन किया जाएगा। यह युद्ध अभ्यास अमेरिकी वायुसेना द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है, जिसमें नाटो और अन्य संबंधित देशों के सैन्य पायलटों को हवाई युद्ध प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है। हमें ध्यान देना चाहिए कि यह युद्ध अभ्यास वर्ष 1975 में अमेरिकी वियतनाम युद्ध के द्वारा अमेरिकी वायुसेना के अस्वीकार्य प्रदर्शन को ध्यान में रखकर प्रारंभ किया गया था।

भारत की प्रथम श्रेणी हाई स्पीड एसी ट्रेन “तेजस एक्सप्रेस” को मदुरई और _____ के बीच प्रारंभ किया गया ?

  • चेन्नई
  • डिंडीगुल
  • तिरुचिरापल्ली
  • कोयंबटूर

4 मार्च 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई-मदुरई कॉरिडोर पर देश की प्रथम श्रेणी हाई स्पीड एसी लग्जरी ट्रेन को प्रारंभ किया। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामेश्वरम और धनुषकोडि के बीच रेल संपर्क की बहाली के लिए 208 करोड रुपए की 17.20 किलोमीटर लंबी रेल लाइन परियोजना की आधारशिला रखी।





No comments:

Post a Comment

Post Top Ad