Cheistry Quiz
प्रश्न :- मैग्नीशियम के रिबन के दहन होने पर किस प्रकृति का लौ उत्सर्जित होता है ?
(A) लाल और चमकदार(B) नीला चमकदार
(C) श्वेत चमकदार
(D) हरा चमकदार
Ans:- (C) श्वेत चमकदार
प्रश्न :- सिरका में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?
(A) लैक्टिक अम्ल(B) साइट्रिक अम्ल
(C) मेथैनॉइक अम्ल
(D) एसीटीक अम्ल
Ans:- (D) एसीटीक अम्ल
प्रश्न :- निम्न में कौन विजातीय यौगिक है ?
(A) प्लास्टर ऑफ पेरिस(B) खड़िया
(C) संगमरमर
(D) चूना पत्थर
Ans:- (A) प्लास्टर ऑफ पेरिस
प्रश्न :- नींबू के रस का pH मान लगभग होता है ?
(A) 10 है(B) 2.2 है
(C) 12 है
(D) 14 है
Ans:- (B) 2.2 है
प्रश्न :- मधुमक्खी के डंक मारने पर किस पदार्थ से उपचार करना लाभकारी है?
(A) बेकिंग सोडा(B) सोडियम कार्बोनेट
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) अन्य
Ans:- (A) बेकिंग सोडा
प्रश्न :- मुँह साफ करने के लिए किस प्रकार के मंजन का व्यवहार करना चाहिए जिससे कि दंतक्षय रोका जा सके ?
(A) अम्लीय दंतमंजन(B) क्षारकीय दंतमंजन
(C) उदासीन दंतमंजन
(D) सभी
Ans:- (B) क्षारकीय दंतमंजन
प्रश्न :- निम्न में कौन अधातु विद्युत का सुचालक है ?
(A) ग्रेफाइट(B) कॉपर
(C) सल्फर
(D) हीरा
Ans:- (A) ग्रेफाइट
प्रश्न :- निम्न में से किस धातु को चाकू से काटा जा सकता है ?
(A) मैग्नेशियम(B) सल्फर
(C) सोडियम
(D) क्रोमियम
Ans:- (C) सोडियम
प्रश्न :- जस्ता के अयस्क है ?
(A) जिंक ब्लेड(B) बॉक्साइट
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) सिनावार
Ans:- (A) जिंक ब्लेड
प्रश्न :- एलुमिना का विद्युत अपघटन करने पर एनोड पर कौन सी गैस जमा होती है ?
(A) हाइड्रोजन गैस(B) नाइट्रोजन गैस
(C) कार्बन डाईऑक्साइड गैस
(D) आँक्सीजन गैस
Ans:- (D) आँक्सीजन गैस
No comments:
Post a Comment