प्रश्न :- वाटर टैंकों में शैवाल को नष्ट करने के लिए किस रसायन का प्रयोग किया जाता है ?
(A) कॉपर सल्फेट(B) जिंक ब्लैंड
(C) मैग्नीशियम सल्फेट
(D) नाइट्रिक अम्ल
Ans:- (A) कॉपर सल्फेट
प्रश्न :- जस्ता धातु का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है ?
(A) कैलेमाइन(B) विलेमाइट
(C) जिंक ब्लैंड
(D) जिंकाइट
Ans:- (C) जिंक ब्लैंड
प्रश्न :- इस्पात या आयरन की वस्तु में जिंक की पतली परत के लेपन का क्या नाम है ?
(A) यशद लेपन(B) विद्युत् लेपन
(C) कलई करना
(D) तप्त निमज्जन करना
Ans:- (A) यशद लेपन
प्रश्न :- धान का खैरा रोग किस तत्व की कमी के कारण होता है ?
(A) कैल्सियम(B) मैग्नीशियम
(C) जस्ता
(D) नाइट्रोजन
Ans:- (C) जस्ता
प्रश्न :- लकड़ी की वस्तुओं को कीड़ों से बचाने के लिए उसपर लेपन किया जाता है ?
(A) सोडियम क्लोराइड का(B) जिंक क्लोराइड का
(C) सिल्वर ब्रोमाइड का
(D) अमोनियम क्लोराइड
Ans:- (B) जिंक क्लोराइड का
प्रश्न :- चूहों को मारने की दवा है ?
(A) जिंक फॉस्फाइड(B) सोडियम क्लोराइड
(C) जिंक कार्बोनेट
(D) जिंक क्लोराइड
Ans:- (A) जिंक फॉस्फाइड
प्रश्न :- रंगने में काम आनेवाले तीखा पदार्थ है ?
(A) कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड(B) ऐलुमिनियम सल्फेट
(C) जिंक फॉस्फेट
(D) कैल्सियम कार्बोनेट
Ans:- (C) जिंक फॉस्फेट
प्रश्न :- चाँदी का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है ?
(A) अर्जेण्टाइट(B) कैलामिन
(C) नेटिव सिल्वर
(D) ये सभी
Ans:- (A) अर्जेण्टाइट
प्रश्न :- निम्न में से कौन-सी धातु बिजली की सबसे अधिक सुचालक है ?
(A) चाँदी(B) जस्ता
(C) सोना
(D) ताँबा
Ans:- (A) चाँदी
प्रश्न :- फोटोग्राफी में उपयोगी तत्व है ?
(A) सिल्वर ब्रोमाइड(B) मरक्यूरिक क्लोराइड
(C) कैल्सियम कार्बोनेट
(D) सोडियम सल्फेट
Ans:- (A) सिल्वर ब्रोमाइड
No comments:
Post a Comment