प्रश्न :- फोटोग्राफी में कौन-सा अम्ल प्रयोग किया जाता है ?
(A) ब्यूटिरम अम्ल(B) टार्टरिक अम्ल
(C) ऑक्जैलिक अम्ल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C) ऑक्जैलिक अम्ल
प्रश्न :- मानव गुर्दे में बनने वाली पथरी प्रायः बनी होती है ?
(A) कैल्सियम ऑक्ज़ैलेट की(B) मैग्नीशियम सल्फेट की
(C) सोडियम एसीटेट की
(D) कैल्सियम की
Ans:- (A) कैल्सियम ऑक्ज़ैलेट की
प्रश्न :- निम्न में से किस उर्वरक में सबसे अधिक नाइट्रोजन तत्व होता है ?
(A) यूरिया(B) अमोनियम नाइट्रोजन
(C) पोटैशियम नाइट्रेट
(D) अमोनियम फॉस्फेट
Ans:- (A) यूरिया
प्रश्न :- निम्नलिखित में से कौन शुष्क धुलाई के काम आता है ?
(A) क्लोरोबेन्जीन(B) हाइड्रोक्सिबेन्जीन
(C) बेन्जीन
(D) नाइट्रोबेन्जीन
Ans:- (C) बेन्जीन
प्रश्न :- गैमेक्सीन है एक ?
(A) कवकनाशक(B) कीटाणुनाशक
(C) अपतृणनाशक
(D) पीड़कनाशक
Ans:- (B) कीटाणुनाशक
प्रश्न :- निम्न में विद्युत् का सबसे अच्छा चालक है ?
(A) सिलिकल(B) सिरामिक
(C) कॉपर
(D) लोहा
Ans:- (C) कॉपर
प्रश्न :- सोने के आभूषण बनाते समय उसमें कौन-सी धातु मिलायी जाती है ?
(A) प्लेटिनम(B) एलुमिनियम
(C) ताँबा
(D) पारा
Ans:- (C) ताँबा
प्रश्न :- मानव शरीर में ताँबा धातु की मात्रा की वृद्धि होने से कौन-सी बीमारी होती है ?
(A) सिडरोसिस(B) विल्सन बीमारी
(C) घेघा
(D) रक्ताल्पता
Ans:- (B) विल्सन बीमारी
प्रश्न :- ताँबा का शत्रु तत्व है ?
(A) कार्बन(B) हाइड्रोजन
(C) नाइट्रोजन
(D) गंधक
Ans:- (D) गंधक
प्रश्न :- नीला थोथा है ?
(A) कॉपर सल्फेट(B) सोडियम सल्फेट
(C) आयरन सल्फेट
(D) कैल्सियम सल्फेट
Ans:- (A) कॉपर सल्फेट
No comments:
Post a Comment