प्रश्न :- भिन्न-भिन्न नियत तापों पर गैसों के आयतन दाब आचरण को दर्शाने के लिए आरेखित चक्र रेखा क्या कहलाती है ?
(A) आइसोथर्मल्स(B) आइसोकोर्स
(C) आइसोकर्वस
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A) आइसोथर्मल्स
प्रश्न :- आदर्श गैस की ऊर्जा निर्भर करती है ?
(A) आयतन पर(B) मोल की संख्या पर
(C) दाब पर
(D) तापमान पर
Ans:- (B) मोल की संख्या पर
प्रश्न :- तापमान एवं दबाव की समान स्थितियों के अंतर्गत सभी गैसों के समान आयतन में अणुओं की संख्या समान होती है । यह नियम क्या कहलाता है ?
(A) बॉयल नियम(B) चार्ल्स नियम
(C) अवोगाद्रो नियम
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C) अवोगाद्रो नियम
प्रश्न :- उत्प्रेरक की खोज किसने की ?
(A) रदरफोर्ड(B) लुईस
(C) बर्जीलियस
(D) कोसेल
Ans:- (C) बर्जीलियस
प्रश्न :- तत्वों का सबसे पहला वर्गीकरण किसने किया था ?
(A) लोयर मेयर(B) मेंडेलीफ
(C) डोबेरेनर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C) डोबेरेनर
प्रश्न :- तत्वों के वर्गीकरण से सम्बन्धित त्रिक के नियम का प्रतिपादन किसने किया ?
(A) मेंडेलीफ(B) डोबेरेनर
(C) रदरफोर्ड
(D) न्यूलैंडस
Ans:- (B) डोबेरेनर
प्रश्न :- तत्वों के वर्गीकरण से सम्बन्धित अष्टक नियम का प्रतिपादन किसने किया ?
(A) लोयर मेयर(B) न्यूलैंडस
(C) मेंडेलीफ
(D) डोबेरेनर
Ans:- (B) न्यूलैंडस
प्रश्न :- किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम आवर्त सारणी का निर्माण किया ?
(A) रदरफोर्ड(B) लुईस
(C) मेंडेलीफ
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C) मेंडेलीफ
प्रश्न :- चाकू से काटी जा सकने वाली धातु है ?
(A) लोहा(B) सीसा
(C) सोडियम
(D) ताँबा
Ans:- (C) सोडियम
प्रश्न :- साधारण नमक है ?
(A) सोडियम कार्बोनेट(B) सोडियम क्लोराइड
(C) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B) सोडियम क्लोराइड
No comments:
Post a Comment