Biology Quiz
प्रश्न :- उपस्थि तथा हड्डियों के निर्माण और सम्पोषण में आवश्यक तत्व होता है ?
(A) कैल्सियम(B) मैग्नीशियम
(C) सिलिकॉन
(D) जिंक
Ans:- (A) कैल्सियम
प्रश्न :- टाइफाइड से शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है ?
(A) आंत(B) आमाशय
(C) मस्तिष्क
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A) आंत
प्रश्न :- निम्नलिखित की कमी से एनीमिया रोग होता है ?
(A) लोहा(B) कैल्सियम
(C) आयोडीन
(D) जस्ता
Ans:- (A) लोहा
प्रश्न :- सीमेंट और अस्थियों दोनों में विद्यमान तत्व है ?
(A) कैल्सियम(B) फॉस्फोरस
(C) नाइट्रोजन
(D) सिलिकॉन
Ans:- (A) कैल्सियम
प्रश्न :- मनुष्य के शरीर को सर्वाधिक शक्तिशाली पेशी है ?
(A) अंगुली(B) पाँव
(C) जबड़ा
(D) कलाई
Ans:- (C) जबड़ा
प्रश्न :- निम्नलिखित में से किसकी पेशियों में स्वस्पंदन का गुण पाया जाता है ?
(A) वृक्क(B) आँत
(C) हृदय
(D) यकृत
Ans:- (C) हृदय
प्रश्न :- किस अम्ल के मांसपेशियों में जमा होने के कारण मनुष्य को थकान महसूस होती है ?
(A) लैक्टिक अम्ल(B) साइट्रिक अम्ल
(C) यूरिक अम्ल
(D) ये सभी
Ans:- (A) लैक्टिक अम्ल
प्रश्न :- मानव शरीर के निम्नलिखित अंगों में से कॉर्निया किसका भाग है ?
(A) कान(B) आँख
(C) वृक्क
(D) नाक
Ans:- (B) आँख
प्रश्न :- नेत्रदान में आँख का कौन-सा भाग प्रयुक्त किया जाता है ?
(A) नेत्र लेंस(B) सम्पूर्ण आँख
(C) रेटिना
(D) कॉर्निया
Ans:- (D) कॉर्निया
प्रश्न :- नेत्र में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा का नियंत्रण निम्न में से किस अंग द्वारा किया जाता है ?
(A) कोरॉइड(B) आइरिस
(C) रेटिना
(D) कॉर्निया
Ans:- (B) आइरिस
No comments:
Post a Comment