Computer Quiz
प्रश्न :- पैकमैन नामक प्रसिद्ध कंप्यूटर किस काम के लिए बना था ?
(A) बैंक(B) शेयर बाजार
(C) खेल
(D) पुस्तक प्रकाशन
Ans:- (C) खेल
प्रश्न :- किसने प्रथम मेकैनिकल कैलकुलेटर का निर्माण किया था ?
(A) जॉन माउक्ली(B) ब्लेज पास्कल
(C) हावर्ड आइकन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B) ब्लेज पास्कल
प्रश्न :- किसने पंच कार्ड का आरंभ किया ?
(A) जैक्वार्ड(B) पावरस
(C) पास्कल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न :- कंप्यूटर के बुनियादी संरचना का विकास किया था ?
(A) जॉन माउक्ली(B) जैक्वार्ड
(C) चार्ल्स बैबेज
(D) ब्लेज पास्कल
Ans:- (C) चार्ल्स बैबेज
प्रश्न :- इनमें से कौन सबसे बड़ा, सबसे तेज और सबसे महँगा कंप्यूटर है ?
(A) सुपर कंप्यूटर(B) लैपटॉप
(C) पर्सनल कंप्यूटर
(D) नोट बुक
Ans:- (A) सुपर कंप्यूटर
प्रश्न :- सामान्य रूप से प्रयुक्त किया जाने वाला कंप्यूटर है ?
(A) डिजिटल कंप्यूटर(B) ऑप्टिकल कंप्यूटर
(C) हाइब्रिड कंप्यूटर
(D) एनालॉग कंप्यूटर
Ans:- (A) डिजिटल कंप्यूटर
प्रश्न :- CRAY क्या है ?
(A) माइक्रो कंप्यूटर(B) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(C) मिनी कंप्यूटर
(D) सुपर कंप्यूटर
Ans:- (D) सुपर कंप्यूटर
प्रश्न :- मल्टी प्रोग्रामिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर से शुरू हुआ था ?
(A) प्रथम पीढ़ी(B) द्वितीय पीढ़ी
(C) तृतीय पीढ़ी
(D) चतुर्थ पीढ़ी
Ans:- (C) तृतीय पीढ़ी
प्रश्न :- विश्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर कब बना ?
(A) 1981(B) 1980
(C) 1976
(D) 1995
Ans:- (C) 1976
प्रश्न :- भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का क्या नाम है ?
(A) आर्यभट्ट(B) सिद्धार्थ
(C) अशोक
(D) बुद्ध
Ans:- (B) सिद्धार्थ
मोबाइल पर सामान्य ज्ञान प्राप्त करें - रजिस्टर करने के यहाँ क्लिक करें
No comments:
Post a Comment